ब्रैड पिट से तलाक लेंगी एंजेलीना जोली, अदालत में दायर की अर्जी

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलीना जोली ने शादी के दो साल बाद अपने पति अभिनेता ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी दी है. उन्होंने इसका कारण दोनों के बीच ऐसे मतभेद होना बताया जिन्हें लेकर सुलह नहीं हो सकती.यह खबर दोनों के प्रशंसकों के लिए दुखद है लेकिन यह हैरान करने वाली नहीं है क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:55 PM

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार एंजेलीना जोली ने शादी के दो साल बाद अपने पति अभिनेता ब्रैड पिट से तलाक की अर्जी दी है. उन्होंने इसका कारण दोनों के बीच ऐसे मतभेद होना बताया जिन्हें लेकर सुलह नहीं हो सकती.यह खबर दोनों के प्रशंसकों के लिए दुखद है लेकिन यह हैरान करने वाली नहीं है क्योंकि दंपति के बीच समस्याएं होने की अफवाहें पिछले कई महीने से चल रही थीं.

टीएमजेड की खबर के अनुसार 41 साल की अभिनेत्री ने गत सोमवार को कानूनी दस्तावेज दायर किए और दंपति के छह बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी मांगी.उन्होंने न्यायाधीश से मांग की कि पिट को बच्चों से समय समय पर मिलने दिया जाए. दंपति के करीबी सूत्रों ने कहा कि एंजेलीना बच्चों के देखरेख के पिट के तरीके से नाराज थीं और इस वजह से उन्होंने तलाक की अर्जी दी.

एंजेलीना ने 15 सितंबर, 2016 को दोनों के अलग होने की तारीख बताया है. हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध जोडियों में से एक एंजेलीना-पिट ने दस साल के प्रेम संबंधों के बाद अगस्त, 2014 में शादी की थी

Next Article

Exit mobile version