नयी दिल्ली: बाजार में मात्र 251 रुपये में स्मार्टफोन पेश कर विवादों में आयी नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स ने अपने लॉयल्टी कार्ड कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को प्रचार- प्रसार के लिए जोड़ा है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि हाल ही घोषित अपने लॉयल्टी कार्ड कार्यक्रम के प्रचार के लिए उसने सनी लियोनी को चुना है. इस संबंध में सेल्फी कार्यक्रम आठ नवंबर को देहरादून और मेरठ में एवं नौ नवंबर को कानपुर और आगरा में आयोजित होगा.