पाकिस्तानी गायक अमानत अली खान का शो होगा रद्द ?
नयी दिल्ली: उड़ी हमले का असर पाकिस्तानी कलाकारों पर पड़ता साफ नजर आ रहा है. हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जहां एक ओर तनाव व्याप्त है वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बेंगलुरु पुलिस को पत्र लिखकर कहा कि वहां पर 30 सितंबर को पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत […]
आपको बता दें कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे ) की धमकी के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों ने अपने मुल्क का रुख किया है. इनमें मुख्य नाम फवाद खान, महीरा खान और अली जफर का है.
मिलन श्रीवास्तव ने ट्वीट किया कि यार देशभक्त तो हम भी हो जाते लेकिन Shafqat Amanat Ali गाता बहुत बढ़िया है…
यार देशभक्त तो हम भी हो जाते लेकिन Shafqat Amanat Ali गाता बहुत बढ़िया है.
— Milan (@TheBlueEyedSon) September 28, 2016
संजय लिखते हैं कि यदि जनता अली को सुनना पसंद करती है तो हमें पाक आतंकियों का विरोध नहीं करना चाहिए जो हमारी जनता को धमाके से उड़ा रहे हैं… हमारे शहीदों का अपमान बंद करो..
https://twitter.com/Sanny_2050/status/781042894668955648
Umm let Shafqat Amanat Ali (phew!) be, no? He doesn't even remember his national anthem! Screwed the words in Eden Gardens, didn't he? 😂 https://t.co/l1mL3CXnyf
— Anumita (@adagio_aria) September 28, 2016
Dear @prestigegroup , you must cancel the concert of Pakistani singer Shafqat Amanat Ali. It is not in the interest of India
— SriRamaSamartha (@tarakeshnv) September 28, 2016