लॉस एंजिलिस : रॉक बैंड द रोलिंग स्टोन एक दशक से अधिक समय के बाद अपना स्टूडियो रिकार्ड जारी करने जा रहा है. एस शोविज की खबर के मुताबिक, ‘ब्लू एंड लोनसम’ नाम से यह एलबम दो दिसंबर को जारी होगी.
इस एलबम में 12 गीत होंगे जिसकी रिकॉर्डिंग लंदन के ब्रिटिश ग्रोव स्टूडियो में तीन दिनों में की जाएगी. इसमें होवलिन वोल्फ (कमिट ए क्राइम), लिटिल वाल्टर (आई गोटा गो) और जिम्मी रीड :लिटिल रैन: शामिल है. इस बैंड का आखिरी एलबम ‘ए बिगर बैंग’ था जो 2005 में जारी हुआ था.