हैप्पी बर्थडे रेखा : "तमाम उम्र का हिसाब मांगती है जिंदगी "

सत्तर -अस्सी के दशक में बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है.आज रेखा 61 साल की हो जाएंगी. बतौर बाल कलाकार तेलगु फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली रेखा की मां और पिता दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे. बॉलीवुड में सावन-भादो’ से इंट्री करने वाली रेखा ने अपनी लंबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 11:38 AM

सत्तर -अस्सी के दशक में बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है.आज रेखा 61 साल की हो जाएंगी. बतौर बाल कलाकार तेलगु फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली रेखा की मां और पिता दक्षिण भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता थे.

बॉलीवुड में सावन-भादो’ से इंट्री करने वाली रेखा ने अपनी लंबी फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया. रेखा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक वक्त उनके पास 25 फिल्में हुआ करती थी. रेखा ने ‘सिलसिला’, ‘मुकद्दर का सिंकदर’, ‘खून भरी मांग’ ‘गीतांजली’, ‘इंसाफ की देवी’, ‘उमराव जान’, ‘नागिन’, ‘जुबैदा’, ‘कामसूत्रा’, ‘कोई मिल गया’ जैसी कई सफल फिल्में की हैं. रेखा ने अपने एक्टिंग , हाव-भाव व डांस से हिंदी सिनेमा में आमिट छाप छोड़ा है.

रेखा के करियर की सबसे शानदार फिल्म ‘उमराव जान’ को माना जाता है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी नर्तकी का किरदार निभाया है, जिसे नवाब से प्यार हो जाता है. रेखा को इस अभिनय के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया. रेखा ने इस फिल्म के बारे में बताया था कि "जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी , तब मेरे जिंदगी में उठा -पटक का दौर था. मेरे अंतर्मन की उलझन फिल्म में अभिनय के दौरान नजर आयी"

रेखा ने जब फिल्मी जीवन की शुरुआत की थी तब वो काफी मोटी थी. उस समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एक मोटी सी लड़की आगे जाकर बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री बन जाएगी. रेखा ने न सिर्फ व्यावसायिक फिल्में की हैं. बल्कि कलात्मक फिल्मों से भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी .रेखा ने अमिताभ के साथ कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों में साथ-साथ अभिनय करते -करते वे एक दूसरे के करीब आ गये. अमिताभ का असर रेखा के व्यक्तित्व पर पड़ा.. बेहद चंचल, तपाकी व अल्हड़ रहने वाली रेखा अचानक बेहद शांत रहने लगीं.

Next Article

Exit mobile version