15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस का रंगारंग आगाज, सलमान के साथ दीपिका आयीं नजर

मुंबई : रियालिटी शो "बिग बॉस 10" की आज शुरूआत हो गयी है. बिग बॉस में आज सलमान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आयीं. बिग बॉस में इस बार सेलिब्रेटी के साथ-साथ सामान्य पृष्ठभूमि के लोगों का भी चयन किया गया है. इस बार बिग बॉस का रंग अलग है. सलमान खान व दीपिका […]

मुंबई : रियालिटी शो "बिग बॉस 10" की आज शुरूआत हो गयी है. बिग बॉस में आज सलमान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आयीं. बिग बॉस में इस बार सेलिब्रेटी के साथ-साथ सामान्य पृष्ठभूमि के लोगों का भी चयन किया गया है. इस बार बिग बॉस का रंग अलग है.

सलमान खान व दीपिका पादुकोण ने शो का होस्ट किया. शो में कई शहरों से आम लोगों का चयन किया गया है जो बिग बॉस का हिस्सा होंगे. शो में शामिल होने के लिए कई कलाकारों का भी चयन किया गया है. ये स्टार आम लोगों के साथ रहेंगे. शो में होस्ट सलमान के साथ दीपिका पादुकोण बी नजर आयीं है. दीपिका अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल X के प्रमोशन के लिए आयी हैं.

कौन हैं प्रतिभागी

1.ओम स्वामी : बिग बॉस के पहले प्रतिभागी हैं ओम स्वामी

2.लोपमुद्रा राऊत :मिस यूनाइटेड कंटीनेंट पीजेंट 2016 में भारत का प्रतिनिधितत्व करने वाले लोपमुद्रा बिग बॉस की पहली सेलिब्रिटी है.

3.मानवीर गुर्जर : 29 वर्षीय मानवीर गुर्जर डेयरी फर्म के मालिक है. इन्हें जिम जाना व कुश्ती पसंद है.
4.नीतिभा कौल : गूगल कंपनी की एक्स कर्मचारी नीतिभा कौल बिग बॉस की प्रतिभागी है. इन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी.

5.रोहन मेहरा : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक्टिंग कर सुर्खियों में आये रोहन प्रख्यात टीवी एक्टर रह चुके हैं.

6.वीजे वाणी: एम टीवी रोडीज फेम वीजे वाणी बिग बॉस के प्रतिभागियों में शामिल हैं. एक मॉडल, एंकर के रूप में पहचान बनाने वाली वाणी इससे पहले भी बिग बॉस के संभावित उम्मीदवारों में थी.

7.लोकेश कुमारी : दिल्ली की रहने वाली लोकेश प्रियंका चोपड़ा बनने की चाहत रखती हैx.

8.करण मेहरा: टीवी एक्टर करण मेहरा ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाया था.

9.आकंक्षा शर्मा : बिग बॉस 10 की प्रतिभागी आकंक्षा शर्मा सामान्य पृष्ठभूमि की है.

10.गौरव चोपड़ा : ‘झलक दिखला जा’ और ‘नच बलिये’ फेम गौरव चोपड़ा बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में दिखेंगे.

11. मनोज पंजाबी : मनोज पंजाबी जयपुर से एक युवा बिजनैसमेन हैं. इन्हें क्रिकेट खेलना, मिमिक्री करना पसंद हैं.

12. प्रियंका जग्गा : प्रियंका जग्गा एक बच्चे की मां है.

13.राहुल देव : 90 के दशक में फिल्म अभिनेता रह चुके राहुल देव भी बिग बॉस-10 के प्रतिभागियों में हैं.

14. नवीन प्रकाश :बिहार के जमुई जिला के रहने वाले नवीन प्रकाश बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले नवीन कोचिंग चलाते हैं.

15. मोनालिसा : 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं मोनालिसा बिग बॉस -10 में नजर आयेंगी. भोजपुरी के अलावा मोनालिसा बंगाली, उड़िया, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आयीं है.

इंडियन टेलिविजन का यह सबसे बड़ा रियालिटी शो है. कई कैमरों की मदद से सभी प्रतियोगियों पर नजर रखी जायेगी. शो का फॉर्मेट ऐसा है कि कोई भी ज्यादा दिनों तक दिखावा नहीं कर सकता. इस रियालिटी शो को सलमान कई सीजन से होस्ट कर रहे हैं. इस बार सेलिब्रिटी और आम लोगों के शामिल होने से शो और मजेदार हो गया है. बिग बॉस के दर्शक यह देखना चाहते हैं कि आखिर आम लोग और सेलिब्रिटी साथ कैसे रहेंगे.बिग बॉस को पसंद करने वाले लोग इस सीजन के ज्यादा मसालेदार होने की उम्मीद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें