कपिल शर्मा को हाईकोर्ट से राहत, अवैध निर्माण को लेकर BMC की कार्रवाई पर रोक
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा को बीएमसी के नोटिस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. उन्होंने गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में अवैध निर्माण तोड़ने के मामले में बीएमसी के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 23 नवंबर तक बीएमसी की कार्रवाई पर अंतरिम रोक […]
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा को बीएमसी के नोटिस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. उन्होंने गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में अवैध निर्माण तोड़ने के मामले में बीएमसी के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 23 नवंबर तक बीएमसी की कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है.
बीएमसी ने 16 जुलाई को नोटिस भेजकर उन्हें एक नोटिस भेजकर काम रोकने के लिए कहा था. लेकिन इसके बाद भी कपिल ने काम जारी रखा. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उन्होंने ऑफिस और घर बनाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया है. वे जिस स्थान पर ऑफिस बना रहे हैं उस जगह का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता.
वहीं कपिल ने पिछले दिनों आरेाप लगाया कि था उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांगी है और उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘अच्छे दिन’.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया था कि आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये कहा था, ‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पडता है.’
कपिल फिलहाल सोनी टीवी पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को होस्ट कर रहे हैं.