BB10, पहला दिन: मालिकों-सेवकों के बीच छिड़ी जंग, स्वामी ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
‘बिग बॉस 10’ की शानदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस ने पहले ही दिन घर में दो टीमें बना दी. जिसमें सेलीब्रिटीज को सेवक बनाया गया और इंडियावालों को मालिक. मालिकों को घर में कोई काम नहीं करना है और सेवकों को खाना बनाने, कपड़े धोने से लेकर साफ-सफाई करनी है. इसके अलावा मालिक […]
‘बिग बॉस 10’ की शानदार शुरुआत हो चुकी है. बिग बॉस ने पहले ही दिन घर में दो टीमें बना दी. जिसमें सेलीब्रिटीज को सेवक बनाया गया और इंडियावालों को मालिक. मालिकों को घर में कोई काम नहीं करना है और सेवकों को खाना बनाने, कपड़े धोने से लेकर साफ-सफाई करनी है. इसके अलावा मालिक ‘हुक्म की घंटी’बजाकर सेवकों से और भी कई काम करा सकते हैं, साथ ही मालिक अपनी मर्जी से सेवकों के लिए कई नियम भी बना सकते हैं.
इसके बाद मालिकों और सेवकों में खाना बनाने और चाय बनाने को लेकर कई बार खटपट हुई. सेलीब्रिटी कंटस्टेंट बानी को भी टारगेट किया गया.
मालिकों ने बानी को पूल साफ करने के लिए कहा. वहीं बानी ने गदंगी को देखते हुए घरवालों को हाइजीन को ध्यान रखने के लिए कहा इस बात पर भी हंगामा हुआ.
वहीं बिग बॉस हाउस में पहुंचे ओम स्वामी ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर घरवाले चौंक गये और कुछ को हंसी भी आ गई. स्वामी जी ने कहा कि हर कोई जन्म के बाद रोता है लेकिन वो बात करते हुए पैदा हुए थे. उन्होंने कहा,’ मेरे गुरूओं का कहना है कि मैं जन्म के समय रोने के बजाय बोलने लगा था.’
पहले ही दिन से मालिकों और सेवकों के बीच जंग छिड़ चुकी है. वहीं पहले दिन इंडियावालों में मनोज पंजाबी और प्रियंका जग्गा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए. वहीं सेलीब्रिटीज में मोनालिसा और गौरव चोपड़ा नॉमिनेट हुए.