22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बिग बॉस 10” के प्रतिभागी ओमजी महाराज पर चोरी, ब्‍लैकमेलिंग सहित कई गंभीर आरोप

‘बिग बॉस 10’ में नजर आनेवाले कंट्रोवर्सियल गुरू स्‍वामी ओम जी महाराज एक फिर नये मामले को लेकर चर्चा में हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में कदम रखते ही उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो तांत्रि‍क विद्या में पारंगत है. शुरुआत में तो अपनी बातों और हरकतों के कारण वे सभी घरवालों […]

‘बिग बॉस 10’ में नजर आनेवाले कंट्रोवर्सियल गुरू स्‍वामी ओम जी महाराज एक फिर नये मामले को लेकर चर्चा में हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में कदम रखते ही उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो तांत्रि‍क विद्या में पारंगत है. शुरुआत में तो अपनी बातों और हरकतों के कारण वे सभी घरवालों के बीच हंसी का पात्र बनें लेकिन धीरे-धीरे उनका असली रंग सामने आ रहा है. उन्‍हें लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. उनपर चोरी का आरोप लगा है और कई क्रिमिनल केस भी दर्ज है.

बाबा ओमजी अपने करतूतों की वजह से कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. नवंबर 2008 में विनोदानंद झा उर्फ स्वामी सदाचारी साई बाबा ओमजी महाराज के छोटे भाई प्रमोद झा ने आरोप लगाया था कि बाबा ओमजी ने उनकी साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर 11 साइकिलें, महंगे स्पेयर पार्ट्स और घर के कुछ जरूरी कागजात चुराए. बाबा के साथ तीन लोग और भी थे. प्रमोद झा का कहना है उनके बेटे ने बाबा ओमजी को सामान चुराते देखा था.

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी जी महाराज पर आर्म्स एक्ट और टाडा के तहत 7 मामले दर्ज हैं. बाबा पर चोरी-डकैती, चोट पहुंचाने, ब्‍लैकमेलिंग और सेंधमारी के भी मामले दर्ज हैं. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट पेश की जिसके तहत कोर्ट ने ओम जी महाराज को आरोपी पाते हुए उनके खिलाफ आरोप भी तय कर दिए है. ओम जी के खिलाफ साकेत कोर्ट ने 14 अक्टूबर को गैर जमानती वारंट जारी किया है.

स्‍वामी महाराज को 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है. इससे पहले भी वो एक बाद कोर्ट के आदेश को अनदेखा कर चुके हैं. ऐसे में वो अगर 8 नवंबर को कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ओमजी महाराज पहले भी कई बारे अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. अब बिग बॉस के घर में पहुंच कर एकबार फिर वे चर्चा में आ गये हैं.

उल्‍ल्‍खेनीय है कि कि स्वामी महाराज वही हैं जिन्होंने एक नेशनल न्यूज़ चैनल पर एक महिला ज्योतिषी को बहस के दौरान थप्पड़ मार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें