कॉमेडी सर्कस में रणवीर और अर्जुन की गुंडेगिरी
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस के महाबली में गुंडाराज का समय था क्योंकि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म गुंडे को प्रमोट करने के लिए इस मंच पर पहुंचे थे. दोनों ने जमकर धमाल मचाया. बॉलीवुड के कई कलाकारों की जमकर नकल उतारी. किंग खान का सिग्नेचर पोज हो या सलमान […]
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस के महाबली में गुंडाराज का समय था क्योंकि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अपनी फिल्म गुंडे को प्रमोट करने के लिए इस मंच पर पहुंचे थे. दोनों ने जमकर धमाल मचाया.
बॉलीवुड के कई कलाकारों की जमकर नकल उतारी. किंग खान का सिग्नेचर पोज हो या सलमान का तौलिया डांस या फिर रितिक की स्टाइल, सभी की इन कलाकारों ने जमकर नकल उतारी. इस शो में पहले भी आ चुके रणवीर सिंह कुछ ज्यादा ही शरारती मूड में दिखे. तभी तो उन्होंने भारती के साथ पोल डांस भी किया.