प्रियंका चोपडा ने ‘बेवॉच” का नया पोस्टर जारी किया

लॉस एंजिलिस : अदाकारा प्रियंका चोपडा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है , ‘‘मैं आपको देख रही हूं. बू वाच बी बैड. वेवॉच मूवी. सबको हैपी हैलोवीन.’ 34 वर्षीय अदाकारा ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 10:58 PM

लॉस एंजिलिस : अदाकारा प्रियंका चोपडा ने अपनी हॉलीवुड डेब्यू का हैलोवीन स्पेशल पोस्टर साझा किया है. प्रियंका ने ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा है , ‘‘मैं आपको देख रही हूं. बू वाच बी बैड. वेवॉच मूवी. सबको हैपी हैलोवीन.’ 34 वर्षीय अदाकारा ने ब्लैक वन शोल्डर, हाई स्लिट गाउन पहन रखा है.

‘बेवॉच’ में जैक एफ्रॉन, ड्वेन जॉनशन, एलेक्जेंड्रिया डैडारिओ, जॉन बास नजर आएंगे. फिल्म का मुख्य पोस्टर जुलाई में लांच किया गया था और इसमें फिल्म के सभी किरदार को दिखाया गया था.फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी

Next Article

Exit mobile version