कॉमेडी से पहले ट्रेजडी, कार हादसे में ‘गुत्थी’ घायल
कॉमेडी से पहले ही गुत्थी के साथ ट्रेजडी हो गई है. गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर का नया शो मैड एक एंटरटेनमेंट चैनल पर 16 फरवरी से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही शुक्र वार रात उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. उनकी बीएमडब्ल्यू कार नवी मुंबई में खारगढ़ के पास एक ऑल्टो से […]
कॉमेडी से पहले ही गुत्थी के साथ ट्रेजडी हो गई है. गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर का नया शो मैड एक एंटरटेनमेंट चैनल पर 16 फरवरी से शुरू होने वाला है लेकिन उससे पहले ही शुक्र वार रात उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
उनकी बीएमडब्ल्यू कार नवी मुंबई में खारगढ़ के पास एक ऑल्टो से टकरा गई जब वह सुनील ग्रोवर मुंबई-बेलापुर-पनवेल हाईवे पर पुणे जा रहे थे. हादसे में उनके बीएमडब्ल्यू कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त सनील ग्रोवर की मां उनके साथ थीं, हालाकि उन्हें कोई चोट नहीं आई. जबकि सुनील ग्रोवर को मामूली चोट आई है.