BIGG BOSS 10: मोनालिसा ने किया मनवीर से प्‍यार का इजहार, सबके सामने किया किस!

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ धीरे-धीरे अपने पुराने अवतार में नजर आ रहा है. सोमवार को मोनालिसा स्‍वीमिंग पूल में स्‍वामी ओम के साथ मस्‍ती करते नजर आये थे. लेकिन मंगलवार को तो उन्‍होंने मानवीर को किस ही कर दिया. इसके बाद उन्‍होंने जो खुलासा किया उसे सुनकर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 11:51 AM

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ धीरे-धीरे अपने पुराने अवतार में नजर आ रहा है. सोमवार को मोनालिसा स्‍वीमिंग पूल में स्‍वामी ओम के साथ मस्‍ती करते नजर आये थे. लेकिन मंगलवार को तो उन्‍होंने मानवीर को किस ही कर दिया. इसके बाद उन्‍होंने जो खुलासा किया उसे सुनकर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी प्रतिभागी दंग रह गये. बता दें कि दोनों पिछले कुछ दिनों से एकदूसरे के साथ वक्‍त बिताते नजर आ रहे हैं.

दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्‍क दिया जिसके तहत घर में मौजूद इंडियावाले, सेलीब्रिटीज पर शासन करेंगे. स्‍वामी ओम राजा बनें तो नितिभा कौल रानी बनीं. बाकी इंडियावालों को उनका रिश्‍तेदार का किरदार निभाना है. वहीं सेलीब्रिटीज सेवकों की भूमिका में नजर आये. सेलीब्रिटीज को दिये गये सीक्रेट टास्‍क के अनुसार अगर सेलीब्रिटी इस करने में कामयाब होते हैं तो घर में सत्‍ता परिवर्तन हो सकता है और नॉमिनेशन पर भी इसका असर पड़ेगा.

बिग बॉस ने टास्‍क दिया था कि मोनालिसा को मनवीर के गाल पर किस करते हुए सेलीब्रिटीज को कैमरे में चुपके से उनकी तस्‍वीर लेनी थी. इस टास्‍क को मोनालिसा ने बड़ी चालाकी से किया. इस दौरान मोनालिसा, मनवीर से अपने प्‍यार का भी इजहार करती नजर आईं. जो लोग बिग बॉस को फॉलो करते हैं वे जानते हैं कि इस घर से कितनी की प्रेमकहानियां शुरू हुई.

इसके बाद मोनालिसा और मनवीर की नजदीकियां बढ़ रही है. दोनों कई बार बातें करते बिग बॉस के कैमरे में कैद हो चुके हैं. लेकिन शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मोनालिसा बिग बॉस के घर में प्रेग्‍नेंट हो जायेंगी! दरअसल मोनालिसा ने राजा का किरदार निभा रहे स्‍वामी ओम को चीख-चीख कर ये बताया कि वो मनु पंजाबी के बच्‍चे की मां बननेवाली हैं. हालांकि ये सब एक मजाक था. खैर जो भी हो लेकिन इन दोनों के बीच कुछ तो है.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि सेलीब्रिटीज सीक्रेट टास्‍क पूरा कर पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं…

Next Article

Exit mobile version