अक्षय-भूमि के अभिनय वाली ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा” की शूटिंग शुरू
मुंबई: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की हास्य ड्रामा ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग शुरु हो गयी है. अक्षय कुमार (49) ने 27 साल की अभिनेत्री भूमि के साथ टॉयलेट के सामने खड़े होकर एक तस्वीर पोस्ट करके सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी खबर दी. उन्होंने लिखा, ‘‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा के सेट से मेरे और […]
मुंबई: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की हास्य ड्रामा ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग शुरु हो गयी है. अक्षय कुमार (49) ने 27 साल की अभिनेत्री भूमि के साथ टॉयलेट के सामने खड़े होकर एक तस्वीर पोस्ट करके सोशल मीडिया ट्विटर पर इसकी खबर दी. उन्होंने लिखा, ‘‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा के सेट से मेरे और भूमि की ओर से सभी को वेरी गुड मार्निंग..
‘ उन्होंने लिखा, ‘‘यह पहला दिन है और हमे आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है.’ भूमि ने भी सोशल मीडिया में उसी तस्वीर को पोस्ट किया और लिखा, ‘‘टायलेट उनका सबसे भरासेमंद दोस्त.’ खबरों के मुताबिक फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है