Bigg Boss 10: गौरव चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में किया बानी को प्रपोज, वीडियो
मुंबई: ‘बिग बॉस 10’ में हर रोज कुछ ने कुछ नया देखने को मिल रहा है. एक तरफ मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर स्वामी ओम के झगड़ों ने घरवालों को परेशान कर रखा है. लेकिन इसी बीच गौरव चोपड़ा और बानी ने एक नया धमाका किया है. […]
मुंबई: ‘बिग बॉस 10’ में हर रोज कुछ ने कुछ नया देखने को मिल रहा है. एक तरफ मोनालिसा और मनु पंजाबी की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर स्वामी ओम के झगड़ों ने घरवालों को परेशान कर रखा है. लेकिन इसी बीच गौरव चोपड़ा और बानी ने एक नया धमाका किया है.
सूत्रों के अनुसार, अगले एपिसोड में गौरव चोपड़ा खुद बानी को एक अलग ही अंदाज में प्रपोज करते नजर आयेंगे. बानी गौरव के इस रूप को देखकर हैरान हैं और उनके चेहरे पर बस हंसी दिखाई दे रही है. इस दौरान लोकेश भी वहीं मौजूद रहेंगी. बता दें कि इससे पहले भी कई बार गौरव, बानी के गुस्सें को शांत करने की कोशिश करते नजर आ चुके हैं.
गौरव माइक पर बानी से कहेंगे,’ मुझे आपका वोट नहीं चाहिए, मुझे केवल आपका दिल चाहिए. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मैं आपके दिल का पूरा ध्यान रखूंगा.’ यह सुनने के बाद बानी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जायेगी और वह मुस्कुराते हुए सिर्फ गौरव को देखेंगी. वहीं लोकेश गौरव की बातों को सुनकर शोर मचाती नजर आयेंगी.
Love is in the air for @Bani_j & @gauravchopraa! Watch here what's cooking between them! #BB10 #video https://t.co/l0u0eC4Hyn
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 10, 2016
अब इस बात में कितनी सच्चाई है या फिर गौरव का प्रपोज करना सिर्फ कोई टास्क है यह तो आनेवाले एपिसोड्स में पता चल पायेगा. गौरव और बानी का खूबसूरत वीडियो बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया गया है. देखें…