बिग बॉस 10: घर से बाहर होने के पहले बानी से जमकर भिड़े नवीन

मुम्बई : आम आदमी नवीन प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले नवीनतम प्रतिभागी बने हैं. पेशे से प्रोफेसर नवीन का हरदम बदलता व्यवहार सभी के लिए आश्‍चर्य का विषय था. घर से बाहर निकलने से पहले एक टास्क के दौरान नवीन प्रकाश का वीजे बानी से झगड़ा भी हुआ. नवीन को रिएलिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 12:20 PM

मुम्बई : आम आदमी नवीन प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले नवीनतम प्रतिभागी बने हैं. पेशे से प्रोफेसर नवीन का हरदम बदलता व्यवहार सभी के लिए आश्‍चर्य का विषय था. घर से बाहर निकलने से पहले एक टास्क के दौरान नवीन प्रकाश का वीजे बानी से झगड़ा भी हुआ.

नवीन को रिएलिटी टेलीविजन शो के 10वें संस्करण के सबसे ‘‘समझदार” प्रतिभागी के तौर पर देखा जा रहा था. वह बिग बॉस के घर में यह साबित करने के एजेंडे के साथ आये थे कि कोई भी आम आदमी किसी मशहूर हस्ती से किसी भी तरह से कम नहीं है और वह उन्हें कडी टक्कर दे सकता है.

नवीन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘बिग बॉस जैसे टेलीविजन शो में होने का मौका मिलना ही मेरे जैसे आम आदमी के लिए एक बडी बात है. मैं जहां आश्वस्त था, मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं इतने आगे तक पहुंच पाउंगा और मशहूर हस्तियों को कडी टक्कर दूंगा.”

उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका पाना ही एक सपना साकार होने जैसा है और मैं इसे पूरे जीवन भर संजोये रखूंगा.”

Next Article

Exit mobile version