रोबी विलियम्स की चार साल की बेटी बनवाना चाहती हैं टैटू
लंदन : गायक रॉबी विलियम्स की चार साल की बिटिया टेडी क्रिसमस पर टैटू बनवाना चाहती है, लेकिन उनकी पत्नी अयाडा फील्ड इस बात से खुश नहीं है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार अयाडा इस बात से खुश नहीं है कि उनकी सबसे बडी संतान अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक […]
लंदन : गायक रॉबी विलियम्स की चार साल की बिटिया टेडी क्रिसमस पर टैटू बनवाना चाहती है, लेकिन उनकी पत्नी अयाडा फील्ड इस बात से खुश नहीं है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार अयाडा इस बात से खुश नहीं है कि उनकी सबसे बडी संतान अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक स्थायी टैटू बनवाना चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ आपको पता है टेडी ने क्रिसमस के लिए क्या मांगा है? टैटू…. हम गलत रास्ते पर चले गए हैं. मुझे यह सब ठीक करने की जरुरत है. वह बस चार साल की है. वह अभी चेहरे पर एक टैटू बनवाना चाहती है और 12 साल की उम्र में अपने हाथ पर. नहीं…मुझे एक ठोस कदम उठाना ही होगा. ”
अयाडा इससे पहले रॉबी के चेहरे पर टैटू बनवाने के निर्णय का भी विरोध कर चुकी हैं.