पेरिस : बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोला. बताया जा रहा है कि मल्लिका शेरावत अपने फ्रेंच बिजनेसमैन ब्वायफ्रेंड साइरिल ऑक्जेन फैन्स के साथ जैसे ही अपना घर पहुंचीं अपराधियों ने हमला बोल दिया. तीन नकाबपोश अपराधियों ने मल्लिका शेरावत और उनके पुरूष मित्र पर टियर गैस छिड़क दिया और फिर पिटाई शुरू कर दी. नकाबपोश बदमाश की पहचान नहीं हो पायी है. मल्लिका शेरावत ने पुलिस थाने में अपने ऊपर हुए हमले पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
मल्लिका पर हमला ठीक उसी इलाके में हुई जहां पिछले दिनों किम कर्दाशियां पर हमला हुआ था. ज्ञात हो कि मल्लिका इन दिनों पेरिस में रह रही है. उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें गाड़ी और घर गिफ्ट की है. फ्रांस में इन दिनों लूटपाट की घटना काफी बढ़ चुकी है. इस घटना से मल्लिका शेरावत बेहद सदमे में हैं. फ्रांस के अखबार ली पर्सियन ने मल्लिका के साथ लूटपाट की छपी खबर के बारे में बताया है कि मामले की जांच चल रही है.