भारतीय टीवी रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के अंतिम दौर में पहुंचने वाले आठ वर्षीय अदभुत प्रतिभा के धनी अक्षत सिंह बहुत जल्द लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय टॉक शो ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ में दिखाई देंगे. चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अक्षत को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
अक्षत इस शो में शामिल होने वाला ऐसा पहला भारतीय व्यक्ति होगा जो सैलेब्रिटी नहीं है. कोलकाता का रहने वाला अक्षत आज सुबह अमरीका के लिए रवाना हुआ और उसकी शूटिंग कल होनी है.