पणजी: जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार रेणुका शहाणे का मानना है कि भारत में कलाकारों द्वारा अपनी राय रखने को महत्व नही दिया जाता और बोलने पर अक्सर उन्हें परेशान किया जाता है.रेणुका ने से कहा, ‘‘ आम तौर पर लोग सोचते हैं कि अभिनेता काफी पैसा कमा रहे हैं और देश के लिए बहुत थोडा कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. आम लोगों में एक तरह की ईर्ष्या है. इसलिए जब उन्हें किसी अभिनेता के कुछ कहने पर उसे परेशान करने का मौका मिलता है तो वे ऐसा करते हैं.” निर्देशिका ने कहा कि अभिनेता अपना कर भरते हैं. उनके पास हॉलीवुड की सेलिब्रिटिज की तरह ही बोलने का हक है.
Advertisement
अभिनेताओं को अपनी राय रखने का अधिकार : रेणुका शहाणे
पणजी: जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार रेणुका शहाणे का मानना है कि भारत में कलाकारों द्वारा अपनी राय रखने को महत्व नही दिया जाता और बोलने पर अक्सर उन्हें परेशान किया जाता है.रेणुका ने से कहा, ‘‘ आम तौर पर लोग सोचते हैं कि अभिनेता काफी पैसा कमा रहे हैं और देश के लिए बहुत […]
रेणुका (51) ने कहा, ‘‘ हम करदाता हैं. हमारे पास सभी तरह के निर्णयों में हिस्सा लेने का अधिकार है और यह लोकतंत्र है और यह हमारा अधिकार भी है. दुनिया भर के कलाकार चीजों के बारे में गंभीर रुख अख्तियार करते हैं चाहे यह जलवायु परिवर्तन हो या राजनीतिक नस्लवाद।” उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हॉलीवुड या थाइलैंड या दक्षिण कोरियाई ऐसा कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं कर सकते हैं? यहां के अभिनेताओं को चीजों के बारे में कहने के लिए पर्याप्त महत्वपूर्ण नहीं समझा जाता है?” अभिनेत्री एनएफडीसी फिल्म बाजार के 10वें संस्करण में अपनी कहानी ‘त्रिभंगा’ कहने के लिए आई हुईं हैं. उन्होंने कहा कि और महिला कहानीकारों की जरुरत है क्योंकि भारतीय फिल्में अक्सर पितृसत्ता शहरी महिलाओं को कैसे प्रभावित करती है इस हिस्से को छू नहीं पाती हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement