”बिग बॉस 10” में वाइल्‍ड कार्ड के जरिए इंट्री करेंगी अपर्णा तिलक, जानें उनके बारे ये बातें…

टीवी शो ‘जीत’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से मशहूर हुई अभिनेत्री अपर्णा तिलक जल्‍द ही ‘बिग बॉस 10’ में इंट्री करनेवाली है. अपर्णा वाईल्‍ड कार्ड के जरिए इस शो में आनेवाली इस सीजन की पहली सदस्‍य होंगी. अपर्णा टीवी सीरीयल्‍स के अलावा फिल्‍म ‘फुटपाथ’ में भी दिख चुकी हैं. भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘फुटपाथ’ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 12:43 PM

टीवी शो ‘जीत’ और ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से मशहूर हुई अभिनेत्री अपर्णा तिलक जल्‍द ही ‘बिग बॉस 10’ में इंट्री करनेवाली है. अपर्णा वाईल्‍ड कार्ड के जरिए इस शो में आनेवाली इस सीजन की पहली सदस्‍य होंगी. अपर्णा टीवी सीरीयल्‍स के अलावा फिल्‍म ‘फुटपाथ’ में भी दिख चुकी हैं.

भट्ट कैंप की फिल्‍म ‘फुटपाथ’ में बिपाशा बसु और आफताब शिवदसानी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म में उन्‍होंने एक इंग्लिश टीचर का रोल प्‍ले किया था. दरअसल ‘बिग बॉस’ का ट्रेंड इसबार थोड़ा हटकर है. इस बर घर में सेलीब्रिटीज के अलावा देश के कुछ आम आदमी भी घर में चुन कर लाये गये हैं.

लेकिन शो की घटती टीआरपी से तो साफ लग रहा है कि दर्शकों को ‘बिग बॉस’ का ये नया आइडिया कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में वाईल्‍ड कार्ड इंट्री का सहारा लिया जा रहा है ताकि शो की टीआरपी में कुछ इजाफा हो. अब वाईल्‍ड कार्ड इंट्री के जरिए शो में अपर्णा तिलक को इंट्री दी जा रही है जो 90 के दशक में टेलीविजन का चर्चित चेहरा रह चुकी हैं.

अपर्णा ने बतौर चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट सीरीयल ‘फैमिली नंबर वन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘जीत’ सीरीयल में काम किया. इसके बाद सीरीयल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ से उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी जिसमें उन्‍होंने डॉक्‍टर शालिनी का किरदार निभाया था. लंबे समय से पर्दे से दूर रही अपर्णा अब ‘बिग बॉस’ में क्‍या धमाकेदार करेंगी यह देखना दिलचस्‍प होगा.

Next Article

Exit mobile version