अवैध निर्माण मामले में कपिल शर्मा को मिली दो हफ्तों की राहत
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा को गोरेगांव फ्लैट मामले में दो हफ्ते की राहत मिल गई है. बीएमसी ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. इसके अलावा अभिनेता इरफान खान और इसी बिल्डिंग के एक और निवासी ने भी अर्जी दाखिल की है जिस पर अगली तारीख तक बीएमसी को जवाब देना […]
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा को गोरेगांव फ्लैट मामले में दो हफ्ते की राहत मिल गई है. बीएमसी ने जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. इसके अलावा अभिनेता इरफान खान और इसी बिल्डिंग के एक और निवासी ने भी अर्जी दाखिल की है जिस पर अगली तारीख तक बीएमसी को जवाब देना है.
बीएमसी ने 16 जुलाई को नोटिस भेजकर उन्हें एक नोटिस भेजकर काम रोकने के लिए कहा था. लेकिन इसके बाद भी कपिल ने काम जारी रखा. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उन्होंने ऑफिस और घर बनाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया है. वे जिस स्थान पर ऑफिस बना रहे हैं उस जगह का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं हो सकता.
वहीं अभिनेता कपिल शर्मा द्वारा हाल में बॉम्बे हाईकोर्ट में की गई अपील के मुताबिक कपिल ने किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया है. इसके साथ ही कपिल ने बीएमसी के कदम को गैर कानूनी बताते हुए बीएमसी पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से कारवाई करने का आरोप लगाया. बीएमसी अब अगली सुनवाई तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकती.