नोटबंदी की वजह से इस सेलेब्रिटी कपल की शादी टली

मुंबई : नोटबंदी की वजह से सिर्फ देश में आमलोग ही परेशान नहीं है.नोटबंदी का असर अब मुंबई मायानगरी में भी पड़ने लगा है. एक टीवी सेलिब्रेटी कपल की शादी नोटबंदी के चलते टल गयी है. बताया जा रहा है कि टीवी के जाने माने स्टार शक्ति अरोड़ा और उनकी मंगेतर टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 8:34 PM

मुंबई : नोटबंदी की वजह से सिर्फ देश में आमलोग ही परेशान नहीं है.नोटबंदी का असर अब मुंबई मायानगरी में भी पड़ने लगा है. एक टीवी सेलिब्रेटी कपल की शादी नोटबंदी के चलते टल गयी है. बताया जा रहा है कि टीवी के जाने माने स्टार शक्ति अरोड़ा और उनकी मंगेतर टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना की नोटबैन के चलते शादी को टाल दिया गया है.

इस टीवी स्टार कपल की शादी की तारीख 15 नवंबर तय की गई थी लेकिन नोटबंदी के बाद उपजी अफरातफरी की स्थिति को देखते हुए इस शादी को फिलहाल टाल दी गयी. इस बात का खुलासा खुद टीवी स्टार शक्ति अरोड़ा ने की. शक्ति ने अपनी इस परेशानी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने वेडिंग ऑर्गनाइजर, केटरर्स और बाकी स्टाफ को एडवांस पेमेंट करने के लिए कैश निकलवाया था लेकिन सभी ने पुराने नोट लेने से साफ इंकार कर दिया.शक्ति अरोड़ा ने कहा कि अब शायद इस साल हमारी शादी न हो पाये

Next Article

Exit mobile version