9 बजे 9 मिनट: पीएम की अपील पर एकजुट हुआ बॉलीवुड, अबराम से लेकर आराध्या ने जलाये दीये
9 baje 9 minute- कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश की एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी ने सबसे अपील की थी कि रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये, मोमबत्ती या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाये.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश की एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने सबसे अपील की थी कि रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये, मोमबत्ती या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाये. बॉलीवुड सेलेब्स ने इसका समर्थन किया. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अर्जुन रामपाल, शिल्पा शेट्टी और कियारा आडवानी जैसे अन्य कलाकारों ने अपनी बालकनी या खिड़कियों में दीया और मोमबत्तियां जलाते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किया हैं.
अक्षय ने अपनी बालकनी में आकर 9 मिनट तक दीया जलाया. अक्षय कुमार ने कहा, हम साथ खड़े होकर ही इस भयानक दौर से बाहर निकलेंगे.
Together we stand and together we will come out of this dark phase. Till then stay strong, stay safe ✨ #9Baje9Minute pic.twitter.com/9b7AlWCjw7
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2020
अमिताभ बच्चन ने आसमान में टॉर्च जलाते हुए अपनी बात रखी है.
T 3492 -" है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब माना है " … another epic poem of my Father .. and how visionary it has proven tonight .. for the #9PM9minute call ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
Will put up the entire poem by tomorrow .. on video !!❤️ pic.twitter.com/MeQ3PJ03tu
लता मंगेशकर ने अपनी किसी कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर है.
नमस्कार. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के आवाहन पर आओ सब मिलकर दिया जलाए.. @narendramodi https://t.co/ZQpTLMLsx9 pic.twitter.com/ayoqaksIkR
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 5, 2020
कंगना रनौत ने अपने परिवार के साथ दीया जलाया.
Kangana and her family participating for #9baje9minute illuminated their surroundings with diyas!😇 And prayed for victory against Corona Virus.#9बजे9मिनट #IndiaFightsCorona #KanganaRanaut pic.twitter.com/tQnsH4cQZz
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 5, 2020
अभिनेता अनिल कपूर भी अपने बॉलकनी पर आये और दीपक जलाया.
All in this together 🙏🏻#9pm9minutes #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/3rxYXnU9iT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 5, 2020
आलिया ने मोमबत्ती तलाने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “जब मैं छोटी थी तो हर रोज स्कूल जाने से पहले पिता (महेश भट्ट) के माथे पर चूम कर जाती थी. मेरे हर बार चूमने पर वो कहते- ‘आह… लाइट आ गई.’ तब मैं इस बात को पूरी तरह से नहीं समझ पाती थी कि असल में इसके क्या मायने हैं. लेकिन मुझे ये समझ आ गया था कि हमारी जिंदगी में बड़ी गहराई तक लाइट का महत्व है.”
आलिया ने आगे लिखा, “असल में लाइट के मायने बहुत ज्यादा हैं. ये उम्मीद है, ये खूबसूरती है, ये ताकत है और आज ये एकता है. यह मायने नहीं रखता कि आज हम कहां हैं और क्या कर रहे हैं, बल्कि मायने यह रखता है कि हमें हमेशा अपने भीतर प्रकाश भरे रहना चाहिए.”
करण जौहर ने अपने बच्चों और मां संग घर की छत पर चढ़कर टॉर्च जलाई.
शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप उन्हें एक कैंडल जलाते देख सकते हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘#9pm9minutes ..हमने ये कर दिखाया. उम्मीद है आपने भी किया होगा. हम आप सभी को अपनी तरफ से प्यार, ताकत, सकारात्मकता और रौशनी भेज रहे हैं.’
शाहरुख खान और गौरी के सबसे छोटे बेटे अबराम वीडियो में अपने घर को रोशनी से जगमग करते दिख रहे हैं. घर की छत पर अबराम दीये प्रज्वलित कर रहे हैं.
तापसी पन्नू ने भी मोमबत्ती जलाया.
#GoKarunaGo pic.twitter.com/Dh98ahDY2n
— taapsee pannu (@taapsee) April 5, 2020
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर किया, जिसमें वह मोमबत्ती जलाते नजर आ रहे हैं.
#StayHomeStaySafe #Solidarity #Unity #IndiaFightsCoronavirus 🙏🏻 pic.twitter.com/4LSSsfpVFa
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 5, 2020
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अपनी बालकनी पर मोमबत्ती जलाते हुए दिखाई दिये.
कैटरीना कैफ ने भी अपनी बालकनी पर मोमबत्तियां लगाईं.
आराध्या ने अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय और पापा अभिषेक बच्चन के साथ मंदिर में दीया जलाया.