तो क्या तलाक के बाद लिव इन में रहना चाहती हैं करिश्मा कपूर, ब्वायफ्रेंड तलाश रहे हैं घर
मुंबई : फिल्मों से करीब-करीब दूरी बना चुकी करिश्मा कपूर आजकल दूसरे ही कारणों से सुर्खियों में है. खबरें हैं कि करिश्मा अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ लिव-इन में रहने की तैयारी कर रही हैं. संदीप इसके लिए एक बड़ा सा घर भी तलाश रहे हैं. संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा मुंबई […]
मुंबई : फिल्मों से करीब-करीब दूरी बना चुकी करिश्मा कपूर आजकल दूसरे ही कारणों से सुर्खियों में है. खबरें हैं कि करिश्मा अपने ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ लिव-इन में रहने की तैयारी कर रही हैं. संदीप इसके लिए एक बड़ा सा घर भी तलाश रहे हैं.
संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही हैं और उनके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने जा रही हैं. करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान भी उनके साथ ही रहेंगे.
सूत्रों की मानें तो संदीप बांद्रा इलाके में घर तलाश रहें हैं. गौरतलब है कि संदीप भी शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी अर्शिता से तलाक लेने वाले हैं. उन्होंने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. वहीं अर्शिता ने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया है. अर्शिता का कहना है कि संदीप तोषनीवाल करिश्मा कपूर के लिए उन्हें धोखा दे रहे हैं.