Shararat: थोड़ी नजाकत और ढेर सारी शरारत देख 90s में खूब आता था मजा, इस OTT पर फिर से कर सकते हैं एंजॉय

Shararat: 90 दशक का पॉपुलर सीरियल, जिसके एक भी एपिसोड शायद ही किसी यंगस्टर ने मिस किए होंगे, हम बात कर रहे हैं शरारत की. इसमें नानी जहां अपने जादू से लोगों को परेशान करती थी, वहीं जिया अक्सर गलत जादू से फंस जाती थी. अगर आप फिर से उन यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो इस सीरियल को ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | August 2, 2024 6:47 PM

Shararat: टीवी के कई शोज हैं, जिन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं और इनके क्लिप्स अगर यूट्यूब या फिर रील्स में दिख जाते हैं, तो यादें ताजा हो जाती हैं. ऐसा ही एक शो साल 2003 में शुरू हुआ था, जिसने उस वक्त के बच्चों से लेकर बड़े तक को काफी एंटरटेन किया था. सीरियल का नाम ‘शरारत: थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत’ है. जादुई शो में एक मंत्र बोला जाता था… श्रृंग ब्रिंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदलिंग… 90 दशक के हर बच्चे ये अक्सर गुनगुनाते रहते थे और अपने दोस्तों या फिर किसी फैमिली मेंबर पर जादू करने की कोशिश करते थे.

क्या थी शरारत सीरियल की कहानी

सीरियल शरारत की कहानी जिया नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. एपिसोड जिया के 18वें जन्मदिन पर शुरू हुआ, जब आसमान से परियां आई और उसे अपनी नानी और मां की तरह जादुई शक्ति मिली. हालांकि उसे इन शक्तियों को सही से इस्तेमाल करना नहीं आया और हर दिन वह किसी न किसी तरह की गलती कर देती थी. वह एक लड़के से प्यार भी करती थी, जिसका नाम ध्रुव था, लेकिन उनके लवस्टोरी में अक्सर पैम नाम की विलेन आ जाती थी.

Also Read- Horror Movies: OTT पर खौफ का मंजर बनाने जल्द आ रही हैं ये 5 हॉरर फिल्में, भूलकर भी अकेले में न देखें

Also Read- Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल बनेंगी बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर, ये बनेगा फर्स्ट रनरअप

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं शरारत

कॉमेडी सीरियल साल 2006 में शुरू हुआ था. वहीं स्टारकास्ट की बात करें तो फरीदा जलाल, शोमा आनंद, अदिति शिरवाइकर, हर्ष वशिष्ठ, महेश ठाकुर, पूनम नरूला, ईवा ग्रोवर, श्रुति सेठ, सिंपल कौल और करणवीर बोहरा जैसे कलाकारों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया था. अगर आज भी आप इस शो को देखना चाहते हैं, तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सारे एपिसोड्स मौजूद है. जरूर इसे एंजॉय करें.

शरारत दर्शकों को हंसी का देती थी ओवरडोज

कॉमेडी सीरियल मैजिक पर बेस्ड था, जिसमें नानी सुषमा, मां राधा और बेटी जिया थी. तीनों परियां थी और उनके पास जादुई शक्ति थी. जहां जिया अक्सर पैम या फिर ध्रुव की मदद करते वक्त गलत जादू कर लेती थी और मुसीबत में फंस जाती थी. इधर नानी लोगों को तंग करने और अपने आराम के लिए जादू करती थी. कभी-कभी तो सुषमा अपने दामाद को परेशान करने के लिए अलग-अलग टोटके करती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज को जादू करना और परियां बिल्कुल पसंद नहीं था.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Web Series: 2024 में रिलीज हुई इन वेब सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आपने तो नहीं कर दी मिस, अभी OTT पर देखें

Next Article

Exit mobile version