Bigg Boss 10: घर से बाहर आने के बाद राहुल देव कर रहे हैं इन्‍हें याद, देखें ट्वीट…

‘बिग बॉस’ के घर से एक और सेलीब्रिटी कंटेस्टेंट बाहर हो गये. शो के होस्‍ट सलमान खान भी इस बार हुए इविक्‍शन से हैरान हुए. जी हां राहुल देव शो से बाहर हो गये हैं. बॉलीवुड फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभा चुके राहुल पिछले काफी समय से घर में शांत बने हुए थे. घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 2:19 PM

‘बिग बॉस’ के घर से एक और सेलीब्रिटी कंटेस्टेंट बाहर हो गये. शो के होस्‍ट सलमान खान भी इस बार हुए इविक्‍शन से हैरान हुए. जी हां राहुल देव शो से बाहर हो गये हैं. बॉलीवुड फिल्‍मों में विलेन का किरदार निभा चुके राहुल पिछले काफी समय से घर में शांत बने हुए थे.

घर से बेघर होने वाले राहुल दूसरे सेलीब्रिटी कंटेस्टेंट हैं. इससे पहले टीवी अभिनेता करण मेहरा बाहर हो गये थे. ‘वीकेंड के वार’ में कई बार सलमान, राहुल देव को बोलते नजर आये थे कि वो घर में दिख नहीं रहे हैं और न ही किसी तरह से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस बार घर सेबेघर होने के लिए बानी जे, लोपामुद्रा राउत, मनवीर, नितिभा और राहुल देव नॉमिनेट हुए थे.

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद राहुल, सलमान से मिले और उन्‍होंने कहा कि वो सिर्फ एक महीने सोच कर आये थे लेकिन यहां उन्‍होंने 9 हफ्ते बीता लिये. साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि घर में रोहन बहुत समझदार है और लोपा भी निडर है. पिछले कुछ दिनों से लोपा और राहुल एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त बन गये थे. राहुल के घर से बेघर होने के बाद लोपा रोती दिखीं वहीं रोहन भी उदास हो गये.

सलमान ने राहुल को यह भी कहा कि हो सकता है वे जल्‍द ही साथ काम करें. बता दें कि राहुल, सलमान के साथ ‘क्‍योंकि’ और ‘दस’ जैसे फिल्‍मों में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version