कमाई के मामले में सलमान ने शाहरुख को पछाड़ा, विराट कोहली ने भी बनायी जगह

मुंबई: हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाउ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोडकर पहले नंबर की जगह ले ली है. उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है. सूची में अन्य बडे नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 6:38 PM

मुंबई: हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान ने फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 2016 के सबसे ज्यादा कमाउ सेलिब्रिटी के तौर पर शाहरुख खान को पीछे छोडकर पहले नंबर की जगह ले ली है. उनकी सालाना अनुमानित आय करीब 270.33 करोड़ रुपये है. सूची में अन्य बडे नामों में विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार और एम एस धोनी शामिल हैं. हालांकि शोहरत के मामले में 50 साल के सलमान खान दूसरे नंबर पर रह गये और इस मामले में क्रिकेटर कोहली अव्वल रहे.

फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी पांचवी सबसे अमीर 100 सेलिब्रिटियों की सूची में वरीयता का आकलन दो मानदंडों पर किया गया है. इनमें अक्तूबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच मनोरंजन आधारित आय और प्रसिद्धि का आकलन किया गया.पत्रिका ने सलमान के पहले नंबर पर काबिज होने के लिए 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में ‘सुल्तान’ की बडी सफलता को वजह बताया.

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार सलमान की अनुमानित कुल आय शीर्ष 100 सेलिब्रिटियों की कुल दौलत का 9.84 प्रतिशत है.इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे शाहरुख ने 221.75 करोड रुपये की कमाई की है और प्रसिद्धि के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है. सालाना 203.03 करोड़ रुपये की आय और शोहरत के मामले में 11वें पायदान पर रहने के साथ अक्षय कुमार सूची में चौथे स्थान पर आ गये हैं. इसमें उनकी फिल्मों ‘एयरलिफ्ट’, ‘रस्तम’ और ‘हाउसफुल 3′ की सफलता का योगदान है और विज्ञापनों से अर्जित कमाई भी शामिल है.

महेंद्र सिंह धोनी की अनुमानित कमाई 122.48 करोड़ रुपये है और प्रसिद्धि के मामले में उनका चौथा स्थान है. दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी इस साल अपने जीवन पर आई फिल्म की सफलता से अधिक मशहूर हुए.

Next Article

Exit mobile version