अभिनेता सलमान खान कई बार ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट पर बरसते नजर आये हैं. लेकिन इसबार कुछ ऐसा हुआ कि सलमान अपना आपा खो बैठे और बिना किसी के सलाह के प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
प्रियंका अपनी हरकतों की वजह से कई बार घरवालों के निशाने पर भी आईं हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वीकेंड के वार’ में सलमान घरवालों से बात करते हुए कहेंगे कि प्रियंका बहुत आक्रामक है. वो घर में सबसे ज्यादा गाली देती है. इसपर प्रियंका कहेंगी वो आगे भी ऐसा ही करेंगी.
इसपर सलमान को गुस्सा आ जायेगा और वो प्रियंका को घर से निकलने के लिए कह देंगे. प्रियंका को दोबारा वाईल्ड काई इंट्री कराई गई थी.
.@lopa9999 reaches her saturation point with #PriyankaJagga & new #BB10 task which has everyone excited! #video pic.twitter.com/mORb9rRjiO
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 22, 2016