Bigg Boss 10: प्रियंका ने क्‍या किया ऐसा बर्दाश्‍त नहीं कर पाये सलमान, किया शो से बाहर!

अभिनेता सलमान खान कई बार ‘बिग बॉस’ कंटेस्‍टेंट पर बरसते नजर आये हैं. लेकिन इसबार कुछ ऐसा हुआ कि सलमान अपना आपा खो बैठे और बिना किसी के सलाह के प्रियंका जग्‍गा को घर से बाहर निकाल दिया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. प्रियंका अपनी हरकतों की वजह से कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 9:53 AM

अभिनेता सलमान खान कई बार ‘बिग बॉस’ कंटेस्‍टेंट पर बरसते नजर आये हैं. लेकिन इसबार कुछ ऐसा हुआ कि सलमान अपना आपा खो बैठे और बिना किसी के सलाह के प्रियंका जग्‍गा को घर से बाहर निकाल दिया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

प्रियंका अपनी हरकतों की वजह से कई बार घरवालों के निशाने पर भी आईं हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वीकेंड के वार’ में सलमान घरवालों से बात करते हुए कहेंगे कि प्रियंका बहुत आक्रामक है. वो घर में सबसे ज्‍यादा गाली देती है. इसपर प्रियंका कहेंगी वो आगे भी ऐसा ही करेंगी.

इसपर सलमान को गुस्‍सा आ जायेगा और वो प्रियंका को घर से निकलने के लिए कह देंगे. प्रियंका को दोबारा वाईल्‍ड काई इंट्री कराई गई थी.

सलमान यह भी कहेंगे इस टोन में मेरे साथ बात मत करो. यह ड्रामा बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा. इसके बाद प्रियंका रोते हुए घर से बाहर आ जायेंगी. बता दें कि प्रियंका का बर्ताव घर में भी बुरा था. हाल ही में वो लोपामुद्रा से झगड़ती नजर आई थी और गालियां देती दिखी थी. जिसके बाद लोपा पूरी तरह टूट गई थी.
प्रियंका मनु और मोनालीसा पर भी भड़कती दिखी थी. कई बार वो मोनालीसा के चरित्र पर भी उंगली उठाती नजर आई थी. मनु भी प्रियंका का रवैया देख अपना आपा खो बैठे थे. प्रियंका ने घर के बाहर आने के बाद कहा कि वो घर से बाहर आकर बहुत खुश है.

Next Article

Exit mobile version