शाहरुख को मिलेगी डॉक्टरेट की डिग्री, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी दीक्षांत समारोह में रहेंगे मौजूद
हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय,हैदराबाद कल डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा इसमें करीब 48,000 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना और आंंध्र प्रदेश के […]
हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय,हैदराबाद कल डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा इसमें करीब 48,000 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना और आंंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जफर सरेशवाला करेंगे.तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली भी इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे.
शाहरुख के अलावा रेक्ता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को उर्दू भाषा एवं संस्कृति को बढावा देने के लिए विशेष मानद उपाधि प्रदान की जाएगी. देश में उर्दू को बढावा देने के मकसद से इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1998 में की गई थी.