ग्रैमी अवार्ड से सम्‍मानित पॉप स्‍टार जॉर्ज माइकल का निधन

लंदन: फेमस ब्रिटिश पॉप गायक और दो बार ग्रैमी अवार्ड से सम्‍मानित जॉर्ज माइकल को निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे. उन्‍होंने इग्‍लैंड के ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर में अंतिम सांसें लीं. उनके पब्लिसिस्ट ने इस बात की जानकारी दी. उन्‍होंने अपने बयान में कहा,’ हम बहुत दु:ख के साथ इस बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 9:32 AM

लंदन: फेमस ब्रिटिश पॉप गायक और दो बार ग्रैमी अवार्ड से सम्‍मानित जॉर्ज माइकल को निधन हो गया. वह 53 वर्ष के थे. उन्‍होंने इग्‍लैंड के ऑक्सफोर्डशायर स्थित अपने घर में अंतिम सांसें लीं. उनके पब्लिसिस्ट ने इस बात की जानकारी दी.

उन्‍होंने अपने बयान में कहा,’ हम बहुत दु:ख के साथ इस बात की पुष्टि करते हैं कि हमारे प्यारे भाई और दोस्त जॉर्ज का क्रिसमस के दौरान अपने घर पर निधन हो गया. उनका परिवार चाहता है कि इस दुख और भावनात्‍मक समय में उनकी गोपनीयता का सम्‍मान किया जाये.’

वह नशीले पदार्थों संबंधी घटनाओं के कारण लंबे समय तक सुर्खियों में रहे थे. इसके बाद माइकल वर्ष 2017 में एक डॉक्यूमेंटरी रिलीज करने वाले थे. ‘क्लब ट्रॉपिकाना’, ‘लास्ट क्रिसमस’, ‘केयरलेस व्हिस्पर’ और ‘फैथ’ माइकल के प्रसिद्ध गीतों में से हैं.

बैंड ‘डुरैन डुरैन’ ने ट्विटर पर लिखा, ‘ 2016 में एक और प्रतिभाशाली व्यक्ति का निधन. हम जॉर्ज माइकल के परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं.’ बीबीसी रोडियो वन के पूर्व डिस्क जॉकी टोनी ब्लैकबर्न ने कहा, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि माइकल जॉर्ज का निधन 53 साल की उम्र में हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. यह दुखदायी वर्ष खत्म ही नहीं हो रहा. बहुत दुखदायक, वह अत्यंत प्रतिभाशाली थे.’

जॉर्ज माइकल का जन्‍म 25 जूल 1963 को हुआ था और उनका असली नाम जॉर्जियोस किरियाकोस पनाईओटोऊ था. वर्ष 1980 में जॉर्ज ने स्कूल के दोस्त एंड्रयू रिजेले के साथ ‘व्‍हाम!’ बैंड का गठन किया था. ‘व्हाम!’ के ‘केयरलेस व्हिस्पर’ को दुनियांभर में बेहद पसंद किया गया था. हालांकि दोनों की जोड़ी ज्‍यादा दिनों तक साथ नहीं रह पाई लेकिन जॉर्ज अकेले गायकी और गीतकार के रूप में काम करते रहे.

Next Article

Exit mobile version