”बिग बॉस” के इस कंटेंस्‍टेंट से इतना नाराज हुए सलमान, दी कलर्स छोड़ने की धमकी!

अभद्र भाषा और खराब व्‍यवहार के कारण घर से बाहर कर दी गई ‘बिग बॉस 10’ की प्रतिभागी प्रियंका जग्‍गा को एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका जग्‍गा सफाई देती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि वाकई में उनकी तबीयत खराब थी और उन्‍हें जबरन ऐसा करना पड़ा. प्रियंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 3:36 PM

अभद्र भाषा और खराब व्‍यवहार के कारण घर से बाहर कर दी गई ‘बिग बॉस 10’ की प्रतिभागी प्रियंका जग्‍गा को एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रियंका जग्‍गा सफाई देती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि वाकई में उनकी तबीयत खराब थी और उन्‍हें जबरन ऐसा करना पड़ा.

प्रियंका कह रही हैं कि मुझे बिग बॉस के घर में कोई मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिल रही थी. इसलिए मुझे जानबूझकर ऐसा करना पड़ा ताकि मुझे शो से बाहर कर दिया जाये. मेरी तबीयत वाकई में बहुत खराब थी. मुझे वो लोग आने नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने सलमान जी के साथ ऐसा व्‍यवहार किया.

उन्‍होंने कहा,’ मुझे बिग बॉस जो खाना दे रहे थे वो उन्होंने फिर बंद कर दिया. स्पेशल बोला कि प्रियंका को अब बाहर का खाना खाने की अनुमति नहीं है. मेरे हिसाब से मैंने जो किया वो बिल्‍कुल ठीक है और अगर किसी को लगता है कि मैंने गलत किया तो आई डोंट नो.’

प्रियंका जग्‍गा ने आगे कहा,’ बिग बॉस के घर में सिर्फ ब्‍लड प्रेशर चेक हो रहा था. मेरी तबीयत सच में बहुत खराब थी. अगर वो ये कहते हैं कि मुझे निकाला गया जो कोई बात नहीं, उनको कहने दो लेकिन मेरी हिम्‍मत नहीं थी उस घर में रुकने की. उस घर में एक-एक मिनट रहना मेरे लिए जहर बन गया था. मुझे वहां से निकलने के लिए कुछ तो करना था तोड़फोड करनी थी, वरना वे लोग मुझे नहीं निकालते.’

प्रियंका इस वीडियो में यह भी कह रही है कि अगर सलमान कहते हैं कि उन्‍होंने मुझे निकलवाया तो शायद उन्‍हें वो वीडियो नहीं दिखाये गये जिन्‍हें मैं ये कह रही हूं कि मुझे घर से निकाला जाये. सलमान मुझसे इसलिए भी गुस्‍सा है कि उनके बर्थडे विश करते हुए बाकी घरवालों ने डांस किया लेकिन मैंने उसमें हिस्‍सा नहीं लिया. जो मुझे जानता है वो ये भी जानता है कि मैंने ऐसा क्‍यों किया. मेरे पति, मेरे दोस्‍त मेरे साथ हैं. बाकी मीडिया और लोग क्‍या कहते हैं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.’

तो सलमान तोड़ देगें कलर्स से नाता…

बता दें कि ‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में प्रियंका जग्‍गा, सलमान खान से भी बहस करती दिखीं. सलमान ने कहा कि प्रियंका घर में सबसे ज्‍यादा गालियां देती है और बुरा व्‍यवहार करती हैं. इसके बाद भी प्रियंका बोले जा रही थी. सलमान भड़क गये और उन्‍होंने प्रियंका को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया. सलमान ने यह भी कहा कि अगर प्रियंका जग्‍गा दोबारा इस शो यह कलर्स चैनल में आईं तो वे इस चैनल से रिश्‍ता तोड़ लेंगे.

Next Article

Exit mobile version