छह जनवरी को रिलीज होगी ‘रंगून” का ट्रेलर
मुंबई : शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान अभिनीत ‘रंगून’ का ट्रेलर छह जनवरी को जारी किया ताएगा.‘रंगून’ द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम त्रिकोण है जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं. फिल्म आने वाले साल में 24 फरवरी को रिलीज होगी.विशाल कंगना के साथ पहली बार काम कर […]
मुंबई : शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान अभिनीत ‘रंगून’ का ट्रेलर छह जनवरी को जारी किया ताएगा.‘रंगून’ द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक प्रेम त्रिकोण है जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं.
फिल्म आने वाले साल में 24 फरवरी को रिलीज होगी.विशाल कंगना के साथ पहली बार काम कर रहे हैं जबकि शाहिद के साथ दो बार – ‘कमीने’ एवं ‘हैदर’ फिल्म में – और सैफ के साथ एक बार ‘ओमकारा’ फिल्म में काम कर चुके हैं