अर्जुन रामपाल भाजपा के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
नयी दिल्ली: बालीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और उम्मीद की जा रही है कि वे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. अभिनेता जैकी श्राफ के भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की उम्मीद है. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने […]
नयी दिल्ली: बालीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और उम्मीद की जा रही है कि वे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे. अभिनेता जैकी श्राफ के भी भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की उम्मीद है. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की.
रामपाल ने बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनकी सरकार के कामकाज से काफी प्रभावित है और पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि रामपाल विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वे पार्टी में शामिल होंगे, भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा संभव हो सकता है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि जैकी श्राफ भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं.