24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसिंग प्रैंक मामला : दिल्ली पुलिस ने शर्तों के साथ क्रेजी सुमित को छोड़ा, पढ़िये प्रैंक का व्यापार कनेक्शन

नयी दिल्ली : यूट्यूबर क्रेजी सुमित सेआज दिल्ली पुलिसने पूछताछ की और उसके बाद उसे छोड़ दिया गया. उसे इस शर्त पर बाहर छोड़ा गया कि जब भी पुलिस उसे बुलायेगी उसे आना पड़ेगा. यूट्यूब पर क्रेजी सुमित के नाम से चल रहे चैनल पर डाले गये आपत्तिजनक वीडियो के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में […]

नयी दिल्ली : यूट्यूबर क्रेजी सुमित सेआज दिल्ली पुलिसने पूछताछ की और उसके बाद उसे छोड़ दिया गया. उसे इस शर्त पर बाहर छोड़ा गया कि जब भी पुलिस उसे बुलायेगी उसे आना पड़ेगा. यूट्यूब पर क्रेजी सुमित के नाम से चल रहे चैनल पर डाले गये आपत्तिजनक वीडियो के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आयी. क्रेजी सुमित से पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में सुमित ने बताया किकथित अजनबी लड़कियों को किस करके भाग जाने का वीडियो प्लान था.

सभी लड़किया टीम में काम करती है और सबकुछ उनकी सहमति से हुआ. इस खुलासे से साफ है कि प्रैंक के नाम पर लोगों को परोसे जा रहा मनोरंजन अब पूरी तरह कारोबार का रूप ले चुका है. कई ऐसे चैनल हैं जो यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं. हैरान करने वाले सवालों को लेकर प्रैंकबाज सड़क पर निकलते हैं, अजीब हरकतें करते हैं और ये सब सिर्फ इसलिए कि पैसे बनाये जा सकें. क्रेजी सुमित के नाम से चलाये जा रहे इस यूट्यूबचैनल के वीडियो ने एक नयी चर्चा खड़ी कर दी है.

प्रैंक, पैसे और पहचान की भूख में टूट रही है सीमाएं

सोशल मीडिया पर प्रैंक का यह व्यापार ज्यादा पुराना नहीं है. सोशल मीडिया के बूम ने इसे एक बाजार बना दिया है. प्रैंक वीडियो बनाकर इसे लोग यूट्यूब पर अपलोड करते हैं जितने ज्यादा दर्शक उतना पैसा. यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल चल रहे हैं जो प्रैंक बनाकर लोगों को मनोरंजन करने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर क्या दिखाया जाना चाहिए क्या नहीं. इसे लेकर खूब चर्चा होती रही है लेकिन कभी भी इस पर कोई एक बड़ी लकीर नहीं खींची गयी. यही कारण है कि मनोरंजन के नाम पर बनाये जा रहे हैं ये प्रैंक कब लाइन क्रॉस कर जाते हैं पता नहीं चलता.

कुछ नया करने की होड़ में अपराध

क्रेजी सुमित भीये प्रैंक बना कर यूट्यूबपर अपलोड करता है. कुछ नया करने की होड़ में सुमित ने किसिंग प्रैंक किया बिना ये सोचे की इसका क्या असर पड़ेगा. इस प्रैंक को लोगों ने देखा. बेंगलुरु में हुई घटना के बाद इस तरह के वीडियो पर चर्चा शुरू हुई. सुमित ने इस वीडियो पर विवाद बढ़ता देख इसे अपने चैनल से हटा लिया. इसके बाद उसने माफी मांगने के लिए वीडियो बनाकर शेयर किया लेकिन उस वीडियो में भी उसने कुछ नया करने की बात कबूलते हुए कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए तैयार किया गया था.

कौन तय करेगा सीमाएं?

सोशल मीडिया पर क्या लिखा जाए, क्या दिखाया जाए, इसकी सीमा क्या है ये कौन तय करेगा? हां, इसके लिए कुछ कानून जरूर है लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर सीमाएं टूट जाती हैं. इस तरह के प्रैंक दूसरे देशों में भी चलते हैं. कई कॉमेडी शो में लोगों को परेशान करके हंसाने या मनोरंजन परोसने का तरीका कब यहां हावी होने लगा पता नहीं चला. यूट्यूबपर कई ऐसे प्रैंक हैं जो सवाल खड़े करते हैं. यूट्यूबपर कई प्रतिभाओं ने पहचान बनायी है लेकिन इसके साइट इफैक्ट भी समय – समय पर सामने आते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें