बिग बॉस के घर से एक और प्रतिभागी का सफर खत्म हो गया है. बिग बॉस के घर से खबर आ रही है कि नितिभा कौल घर से बेघर हो चुकी हैं. नितिभा पिछले दिनों मनवीर के साथ अपने इश्क को लेकर चर्चा में थी. हालांकि नितिभा को विश्वास नहीं हो रहा है कि वे घर से बेघर हो चुकी हैं.
दरअसल नितिभा को घर में सबसे कम वोट मिले हैं. नितिभा शुरुआत से ही लगातार नॉमिनेशन में आ रही थी लेकिन उन्होंने अच्छी पकड़ बना ली थी. इससे पहले नॉमिनेशन में सबको लग रहा था कि नितिभा बाहर होंगी लेकिन स्ट्रांग कंटेंडर गौरव चोपड़ा घर से बाहर हो गये थे.
पिछले दिनों बानी और लोपामुद्रा की लड़ाई को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि उन्हें घर से बेघर किया जायेगा. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों की जगह बिग बॉस के फिनाले में तय हो गई है. नितिभा के बाहर हो जाने के बाद घर में रोहन, मनु, मनवीर और मोनालीसा रह जायेंगे.
फिनाले वीक शुरू होनेवाला है और अब ये चारों प्रतिभागी अपनी-अपनी जगह बनाने के लिए एकदूसरे से मुकाबला करते नजर आयेंगे.