भोजपुरी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 10’ की प्रतिभागी मोनालिसा बिग बॉस के घर में अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. इस शादी को लेकर मोना के साथ-साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड भी खासा उत्साहित हैं.
खबरें हैं कि पहले मोना घर से बाहर निकलने के बाद विक्रांत संग शादी करने वाली थी लेकिन जब उन्हें बिग बॉस हाउस से नेशनल टीवी पर शादी करने का मौका मिला तो उन्होंने झट से हां कर दी, क्योंकि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था.
विक्रांत का कहना है कि,’ मोना और मैं काफी समय से अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते थे. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मैं उनसे शादी के बारे में पूछने वाला था.’ बता दें कि बीते एपिसोड में विक्रांत ने मोना से मिलने के लिए बिग बॉस के घर में इंट्री की थी.
उन्होंने आगे कहा,’ जब मैं एक टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में जाकर मोना से मिला तो मुझे एहसास हुआ कि मैं मोना को कितना मिस कर रहा था. मैं मोना से बेहद प्यार करता हूं और सारी दुनियां के सामने उनका हाथ थामने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’
वैसे ऐसा पहली बार नहीं होगा जब कोई कपल बिग बॉस के घर में शादी करने जा रहा है. इससे पहले अभिनेत्री सारा खान और अली मर्चेंट भी बिग बॉस के घर में शादी कर चुके हैं. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों अलग हो गये.
बता दें कि मोना अपने साथी प्रतियोगी मनु पंजाबी संग करीब होने को लेकर सुर्खियों में थी.