फिर ”बिग बॉस” में स्‍वामी ओम

रियेलिटी शो बिग बॉस 10′ के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बिग बॉस के घर से एक चौंकानेवाली खबर रही है कि जो स्‍वामी ओम ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे. कुछ समय पहले ही बिग बॉस हाउस से स्‍वामी ओम को धक्‍के मारकर निकाला गया था. ‘बिग बॉस’ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:14 PM

रियेलिटी शो बिग बॉस 10′ के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में बिग बॉस के घर से एक चौंकानेवाली खबर रही है कि जो स्‍वामी ओम ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे. कुछ समय पहले ही बिग बॉस हाउस से स्‍वामी ओम को धक्‍के मारकर निकाला गया था.

‘बिग बॉस’ ने जब स्‍वामी ओम को घर से बाहर जाने का आदेश दिया था तो उन्‍होंने घर छोड़ने से इंकार कर दिया था. बार-बार बुलाने पर स्‍वामी ओम घर से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं थे. अंत में सिक्‍यूरिट गार्ड्स को भेजकर स्‍वामी ओम को घर से बाहर निकाला गया.

स्‍वामी ओम ने घर से निकाले जाने के बाद कहा था,’ पिछले नौ सीजन में सबसे ज्‍यादा टीआरपी इस सीजन में मेरे कारण मिली. वह भी तब तक जब तक मैं उस घर में था. अब टीआरपी फिर जीरो हो गई है. इसलिए शो के निर्माता और सलमान मुझे फिर वापस बुला रहे हैं.’

स्‍वामी ओम कई बार घरवालों के सामने बोलते हुए नजर आये थे कि बिग बॉस का यह सीजन तो वे ही जीतेंगे. खबरें यह भी थी कि स्‍वामी ओम ने बिग बॉस की टीम को धमकी दी है कि उन्‍हें विनर घोषित किया जाये, नहीं तो उनके फॉलोवर्स उन्‍हें बख्‍शेंगे नहीं. इतना ही नहीं उन्‍होंने यह भी धमकी दी थी कि अगर ग्रैंड फिनाले में उनकी बात नहीं मानी गई तो वे अपनी यूनियन लेकर आयेंगे.

फिलहाल स्‍वामी ओम की वापसी पर सलमान का कोई रियेक्‍शन सामने नहीं आया है. दरअसल सलमान इतना नाराज थे कि वो पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनसे सलमान ने बिना बात किये ही बाउंसर्स के हाथों बाहर निकलवा दिया. अब फिर एकबार स्‍वामी ओम, सलमान के सामने होंगे.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि सलमान मेकर्स के इस निर्णय पर क्‍या रियेक्‍शन देंगे और स्‍वामी ओम की वापसी पर क्‍या प्रतिक्रिया देंगे.

Next Article

Exit mobile version