रात्रिभोज में शामिल हुए मीका सिंह, देखें ट्रंप की बेटी इवांका के साथ उनकी सेल्फी
वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के मद्देनजर कई भारतीय चर्चा में आ रहे हैं. मशहूर भारतीय गायक मीका सिंह को शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया. 39 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुये कहा कि वह […]
वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद संभालने के मद्देनजर कई भारतीय चर्चा में आ रहे हैं. मशहूर भारतीय गायक मीका सिंह को शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया. 39 वर्षीय गायक ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुये कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को पोस्ट करते हुये मीका ने लिखा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी में शामिल होना क्या सौभाग्य की बात है. उनकी मौजूदगी ने पूरी शाम रौशन कर दी. इस शानदार पार्टी का आनंद उठा रहा हूं. इवांका ट्रंप का शुक्रिया.” इवांका ने पार्टी में सफेद रंग का गाउन जबकि मीका ने काले रंग का सूट पहन रखा था.
ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रमों के लिए कई भारतीयों को आमंत्रित किया है. मशहूर भारतीय-अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर हजारों लोगों की भीड के सामने शानदार प्रस्तुति देते हुये ट्रंप के शपथ ग्रहण समोराह के कार्यक्रम का बेहतरीन आगाज किया. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को ट्रंप के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले धार्मिक गुरुओं में एक हिंदू पुजारी भी शामिल होगा.
Enjoying this wonderful party..thanxx @IvankaTrump for such a great hospitality.. it is lovely meeting you God bless🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/0sLcWsekKW
— King Mika Singh (@MikaSingh) January 20, 2017
Finally I have reached in Washington DC 🙂 any guesses? pic.twitter.com/nGpsOJg9x9
— King Mika Singh (@MikaSingh) January 20, 2017