‘झलक दिखला जा” की विनर तेरिया इस अभिनेत्री संग करना चाहती हैं काम
मुंबई: नेपाल की तेरिया मगर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में विजेता घोषित की गईं. वह इससे पहले एक अन्य डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ का तीसरा सत्र जीत चुकी हैं.प्रतिभागियों के बीच नृत्य को लेकर 26 हफ्तों तक प्रतिस्पर्धा रही. तेरिया और उनके नृत्य सहयोगी आर्यन पात्रा को 30 लाख रुपये की […]
मुंबई: नेपाल की तेरिया मगर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में विजेता घोषित की गईं. वह इससे पहले एक अन्य डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ का तीसरा सत्र जीत चुकी हैं.प्रतिभागियों के बीच नृत्य को लेकर 26 हफ्तों तक प्रतिस्पर्धा रही.
तेरिया और उनके नृत्य सहयोगी आर्यन पात्रा को 30 लाख रुपये की इनाम राशि प्राप्त हुई जबकि सलमान यूसुफ खान कोरियोग्राफर सहयोगी ऐश्वर्या राधाकृष्णन तथा शांतनु माहेश्वरी अपने सहयोगी अलीशा सिंह के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
The finalists' reach the #BiggBoss stage and its a moment of highlight for all the contestants' to be on this show! #JDJ9Finale pic.twitter.com/xknaiSLbue
— ColorsTV (@ColorsTV) January 21, 2017
विजेता का नाम लोनावाला में ‘बिगबास’ के सेट पर घोषित किया गया जहां मेजबान सलमान खान ने तेरिया मगर को ‘झलक दिखला जा’ ट्राफी देकर सम्मानित किया. तेरिया वाइल्डकार्ड के जरिये सत्र के मध्य में शामिल हुई थीं.
तेरिया ने यहां बयान में कहा, ‘डांस मेरा जुनून है, मेरा पहला सच्चा प्यार और आज यह मुझे नये मुकाम पर लेकर आया है और मुझे ‘झलक दिखला जा’ का विजेता बनाया है. यह ट्राफी उठाने पर मुझे ऐसा लगता है कि मेरा एक सपना पूरा हो गया.’
बॉलीवुड में उनके प्रेरणा को लेकर पूछे जाने पर तेरिया ने कहा,’ सोनाक्षी सिन्हा के भाव मुझे प्रेरित करते हैं. वह बेहद खूबसूरत हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं.’