”पब्लिसिटी पाने के लिए नेशनल टीवी पर शादी करने की जरूरत नहीं”

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10′ में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि राष्ट्रीय चैनल पर हुई उनकी शादी कोई प्रचार का शिगूफा नहीं. घर में 14 हफ्ते तक रहने रहने वाली मोना पिछले हफ्ते ही कार्यक्रम से बाहर हुई हैं. शो के दौरान ही उनकी टीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:27 PM

मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10′ में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि राष्ट्रीय चैनल पर हुई उनकी शादी कोई प्रचार का शिगूफा नहीं. घर में 14 हफ्ते तक रहने रहने वाली मोना पिछले हफ्ते ही कार्यक्रम से बाहर हुई हैं.

शो के दौरान ही उनकी टीवी पर विक्रांत से शादी हुई थी. लोगों की नजरों में आने के लिए क्या दोनों ने शादी की, इस सवाल पर मोना ने कहा, ‘मैं भोजपुरी फिल्मों में अच्छा काम कर रही हूं, लोग मुझे जानते हैं. बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद ज्यादा लोग मेरे बारे में जानने लगे हैं.’

मोना ने कहा, ‘मुझे प्रचार के लिए शादी करने की जरुरत नहीं. हम आठ साल से एक-दूसरे को जानते थे और शादी की योजना बना रहे थे. ये दिल को छू लेने जैसा था. ये दुखद है कि लोगों को लगता है कि ये प्रचार का हथकंडा है.’

मोना ने कहा, ‘मुझे काफी दुख हुआ जब मनु के साथ मेरी नजदीकी की खबरें आईं. जब आप 24 घंटे घर में किसी के साथ बंद रहते हैं तो आप किसी के दोस्त बन ही जाते हैं. मेरे मामले में भी ऐसा ही हुआ…मैं मनु और मनवीर की अच्छी दोस्त बन गई.’

काम के मोर्चे पर मोना ने कहा कि वो पहले अपने लंबित पडे फिल्मी प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ लंबित पडी फिल्मों पर काम करुंगी. फिल्म इंडस्टरी से अगर मेरे पास कुछ अच्छे प्रस्ताव आते हैं और वो मुझे पसंद आते हैं तो मैं उनपर काम करुंगी. मैं खुद को सिर्फ भोजपुरी फिल्मों तक सीमित नहीं रखना चाहती.’

मोना ने कहा, ‘मैं शो से बाहर आकर बेहद खुश हूं. अब मेरी शादी हो चुकी है तो मैं शो से बाहर आने का इंतजार कर रही थी. ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर रहना आसान नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version