Bigg Boss 10: फिनाले तक नहीं पहुंच पायेंगे रोहन मेहरा, बानी होंगी चौथी फाइनालिस्‍ट

इस रविवार को ‘बिग बॉस 10’ का फिनाले है. आज की रात शो मेकर्स घर में बचे कंटेस्टेंट्स को एक तगड़ा झटका देनेवाले हैं. जिससे यह साफ हो जायेगा कि रोहन मेहरा शो में फिनाले की रेस से बाहर हो जायेंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते मोनालिसा, बानी और रोहन नॉमिनेट हुए थे. मोनालिसा तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 3:24 PM

इस रविवार को ‘बिग बॉस 10’ का फिनाले है. आज की रात शो मेकर्स घर में बचे कंटेस्टेंट्स को एक तगड़ा झटका देनेवाले हैं. जिससे यह साफ हो जायेगा कि रोहन मेहरा शो में फिनाले की रेस से बाहर हो जायेंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते मोनालिसा, बानी और रोहन नॉमिनेट हुए थे.

मोनालिसा तो पहले ही बाहर हो चुकी हैं. अब घर में रोहन और बानी में से किसी एक को बाहर होना है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को रोहन मेहरा को ‘बिग बॉस 10’ से बाहर हो गये हैं. ये घरवालों के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी शॉकिंग खबर है.

बता दें मंगलवार रात को प्रसारित हुए एपिसोड में रोहन, बानी, लोपा, मनु और मनवीर के बीच शेफ टास्क हुआ था. वहीं आज रात को घर में एक सरप्राइज इविक्‍शन होगा. लेकिन इसका मंगलवार के टास्‍क से कोई कनेक्‍शन नहीं है. बल्कि यह पिछले हफ्ते के टास्‍क के मद्देनजर किया जायेगा.

फिनाले के इतने करीब आकर घर से बेघर होन वाकई रोहन के लिए बड़ा झटका होगा. अब घर में चार सदस्‍यों बानी, लोपा, मनु और मनवीर के बीच जीत का मुकाबला होगा. देखना दिलचस्‍प होगा इन चारों में से ट्राफी किसके हाथ में आती है!

Next Article

Exit mobile version