क्‍या सलमान खान को पता था मनवीर गुर्जर शादीशुदा हैं ?

मनवीर गर्जुन ने जब से ‘बिग बॉस 10’ का खिताब जीता है तब से उनके बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. पिछले काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि मनवीर शादीशुदा है. हाल ही में मनवीर की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अब एक और नया खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 3:47 PM

मनवीर गर्जुन ने जब से ‘बिग बॉस 10’ का खिताब जीता है तब से उनके बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. पिछले काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि मनवीर शादीशुदा है. हाल ही में मनवीर की शादी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अब एक और नया खुलासा हुआ है कि मनवीर की एक बेटी भी है. खबरें हैं कि उनकी शादी हो चुकी है और उनकी डेढ़ साल की बेटी भी है. दरअसल मनवीर के परिवार के कुछ लोगों का कहना है कि मनवीर की शादी तीन साल पहले ही हो चुकी है.

कहा यह भी जा रहा है कि मनवीर की शादीशुदा होने की बात सलमान खान को पता थी. हालांकि मनवीर इन खबरों का खंडन कर चुके हैं. मनवीर के परिवार का यह भी कहना है कि मनवीर के शादीशुदा होने की बात सलमान और बिग बॉस के निर्माताओं को पहले ही बता दिया गया था.

https://www.youtube.com/watch?v=l4IiGVirYLE

मनवीर के अंकल करन सिंह नागर का कहना है कि,’ मनवीर की शादी 3 साल पहले ही हो गई थी. उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है जिसका नाम आशी है. उसने ये बात शो निर्माताओं से नहीं छुपाई थी. उसने ये बात लोपामुद्रा, नितिभा और मनु को भी बताई थी.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, सलमान भाई भी इस बात को जानते थे. उनसे छुपाकर ये सब कैसे किया जा सकता है.’ इस बारे में सुरेश, जिनकी मनवीर के कजिन से शादी हुई है, उन्‍होंने कहा मनवीर की शादी की बात कुछ कारणों से छुपाई गई है.

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि अगर शो के दौरान ये बात बाहर आ जाती तो उन्‍हें भारी मात्रा में फीमेल वोट्स नहीं मिलते. वहीं दूसरी ओर मनवीर के भाई सचिन इसे मनवीर की छवि खराब करनेवाली खबरें बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version