अभिनेत्री बनने से पहले श्रीलंका में रिपोर्टर थीं जैकलीन

!!एएनआई से इनपुट पर अधारित !! ‘किक’ फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री जैकलीन को लेकर नये खुलासे सामने आये हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस श्रीलंका में रिपोर्टर थीं. जैकलीन ने श्रीलंका से मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है. हाल ही के दिनों में उनकी मां ने एक वीडियो टेप भेजा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 8:43 AM

!!एएनआई से इनपुट पर अधारित !!

‘किक’ फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री जैकलीन को लेकर नये खुलासे सामने आये हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस श्रीलंका में रिपोर्टर थीं. जैकलीन ने श्रीलंका से मॉस कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की है. हाल ही के दिनों में उनकी मां ने एक वीडियो टेप भेजा. इस वीडियो टेप में वे रिपोर्टिंग करते नजर आ रही है. इस वीडियो टेप को देखते ही जैकलीन भावुक हो उठी और उन्होंने बताया कि मैं आज भी अपने उन दिनों को मिस करती हूं. काम में जाते हीं मुझे जासूस की तरह महसूस होता था. हम अपनी टीम के साथ न्यूज खोजा करते थे.

हालांकि जैकलीन ने कहा कि मैं हमेशा से अभिनेत्री बनना चाहती थी, लेकिन उस वक्त यह सपना बेहद कठिन था.जैकलीन ने कहा कि मैं रिपोर्टर की भूमिका करना चाहूंगी क्योंकि मैं इस रोल में सहज हूं. ज्ञात हो कि जैकलीन फर्नांडीस ने सलमान सहित कई अभिनेताओं के साथ काम किया है. वे 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी हैं. 2010 में उन्हें श्रीलंका में आइफा और स्टारडस्ट पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version