क्या प्रियंका चोपड़ा ने करायी नाक की सर्जरी ?
लॉस एंजिलिस : एबीसी के टॉक शो ‘द व्यू’ में सह-मेजबान की अतिथि भूमिका निभाने वाली दिलकश अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नाक की सर्जरी कराने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया. प्रियंका (34)ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में बॉलीवुड के एक निर्माता ने शरीर को लेकर उनका लगातार मजाक बनाया. एक सवाल के […]
लॉस एंजिलिस : एबीसी के टॉक शो ‘द व्यू’ में सह-मेजबान की अतिथि भूमिका निभाने वाली दिलकश अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने नाक की सर्जरी कराने से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया. प्रियंका (34)ने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में बॉलीवुड के एक निर्माता ने शरीर को लेकर उनका लगातार मजाक बनाया.
एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरे साथ ऐसा हुआ अभिनेत्री बनने से पहले अभिनय की संभावना को लेकर मैं एक निर्माता-निर्देशक से मिली. मैं उस समय एक सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता थी, मिस वर्ल्ड थी. उन्होंने कहा कि मेरा कुछ भी अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी नाक समानुपातिक नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे शरीर की बनावट भी समानुपातिक नहीं है.’ प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनकी नाक असली है तो उन्होंने कहा, ‘‘हां यह मेरी नाक है.’ ‘क्वांटिको’ स्टार ‘एक महिला कैसी दिखनी चाहिए’ को लेकर लोगों के नजरिये पर चर्चा कर रही थी.