‘पर्पस वर्ल्ड टूर” के लिए जल्‍द भारत आयेंगे अमेरिकी पॉप सनसनी जस्टिन बीबर

नयी दिल्ली: अमेरिकी पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि वह ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ के लिए भारत आएंगे. वे 10 मई को मुंबई में प्रस्तुति देंगे. ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे. टूर के प्रमोटर व्हाइट फॉक्स इंडिया के अनुसार वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 12:55 PM

नयी दिल्ली: अमेरिकी पॉप सनसनी जस्टिन बीबर के सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है कि वह ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ के लिए भारत आएंगे. वे 10 मई को मुंबई में प्रस्तुति देंगे. ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे.

टूर के प्रमोटर व्हाइट फॉक्स इंडिया के अनुसार वह इस टूर के लिए भारत के अलावा एशिया में इस्राइल के तेल अवीव और संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में प्रस्तुति देंगे.

बीबर अपने चौथे स्टूडियो एलबम ‘पर्पस’ के लिए अलग अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. मुंबई कंसर्ट की टिकटों की बिक्री 22 फरवरी से शुरु होगी. टिकटों की शुरुआती कीमत 4000 रपए होगी.

बीबर संभवत: ‘व्हेयर आर यू नाउ’, ‘ब्वॉयफ्रेंड’, ‘लव योरसेल्फ’, ‘कंपनी’, ‘एज लॉन्ग एज यू लव मी’, ‘व्हाट डू यू मीन?’, ‘बेबी’, ‘पर्पस’ और ‘एनकोर: सॉरी’ समेत अपने कई हिट गीतों पर प्रस्तुति देंगे.

व्हाइट फॉक्स इंडिया के निदेशक अर्जुन जैन ने कहा, ‘‘जस्टिन बीबर के भारत में 80 प्रतिशत से अधिक समर्पित प्रशंसक हैं और हमें उम्मीद है कि यह कंसर्ट साल से सबसे बडे कार्यक्रमों में से एक होगा. हम भारत में पर्पस टूर के एक मात्र प्रमोटर हैं. हमें 10 मई को हाउस फुल कार्यक्रम की उम्मीद है.’

Next Article

Exit mobile version