बच्चे और बड़ो सबका पसंदीदा टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में लगभग 9 साल से टप्पू का किरदार निभा रहे भाव्य गांधी ने शो छोड़ दिया है. खबर यह भी है कि भाव्य के शो छोड़ने के बाद सीरीयल के कास्टिंग में और भी बदलाव होने वाले हैं.
सूत्र के अनुसार भाव्य ‘तारक मेहता का उलट चश्मा’ के साथ पहले एपिसोड से जुड़े हुए हैं. अब वो दूसरी फील्ड की ओर अपनी एक्टिंग स्किल को बढाना चाहते हैं. खबरों के अनुसार भाव्य ने एक गुजराती फिल्म साइन की है, जिसके लिए उन्हें दिन-रात गुजरात में शूटिंग करनी पड़ती है.
भाव्य के शो छोडने का एक और कारण यह भी बताया जा रहा है कि शो मेकर्स उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दे रहे हैं. भाव्य को महीने में मुश्किल से सिर्फ 3-4 दिन के लिए ही शूटिंग करनी पड़ती है. ऐसे में एक एक्टर के तौर पर वे संतुष्ट नहीं हैं.
भाव्य ने इसलिए भी शो छोड़ा क्योंकि एक एक्टर के तौर पर वह खुद को और उभारना चाहते हैं और नये-नये मौकों के लिए खुद को उपलब्ध कराना चाहते हैं. भाव्य गांधी का शो छोडना उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है.
भाव्य ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा,’ हा मैंने जनवरी महीने से शो छोड़ दिया है. 8 साल और 8 महीनों की यात्रा शानदार और फायदेमंद रही. मैंने शो की पूरी टीम के साथ खूब इंज्वॉय किया. मेरे फैंस ने भी मुझे काफी प्यार दिया. मैं चाहता हूं कि मेरे फैंस भविष्य में भी मुझे सपोर्ट करें.’