मेरे करियर में यूपी और बिहार की भूमिका अहम : स्वरा
नयी दिल्ली : अदाकारा स्वरा भास्कर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार ने उनका फिल्मी करियर बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है. अदाकारा ‘अनारकली ऑफ आरा’ फिल्म में रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली है जिसमें वह एक गायिका का किरदार निभा रही है. वह अपने उत्तेजक और द्विअर्थी गानों को लेकर […]
नयी दिल्ली : अदाकारा स्वरा भास्कर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार ने उनका फिल्मी करियर बनाने में एक अहम भूमिका निभाई है. अदाकारा ‘अनारकली ऑफ आरा’ फिल्म में रुपहले पर्दे पर नजर आने वाली है जिसमें वह एक गायिका का किरदार निभा रही है. वह अपने उत्तेजक और द्विअर्थी गानों को लेकर जानी जाती है. स्वरा ने कहा, ‘‘दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार मेरा करियर बना रहा है.
हर बड़ी और सफल फिल्म में मैं ऐसे किरदार निभाएं हैं जो दो राज्यों पर आधारित थे. संयोग से मेरी ज्यादातर भूमिकाएं उप्र और बिहार से जुडी रही हैं चाहे यह ‘रांझना’, ‘तनु वेड्स मनु’ श्रृंखला की फिल्में या ‘अनारकली ऑफ आरा’ ही क्यों ना हो. अपनी नई भूमिका की बारीकियों के बारे में बात करते हुए अदाकारा ने कहा कि, ‘‘अनारकली जैसे किरदार की दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में पली बढी हूं.’ उन्होंने कहा कि इस पर शोध यू ट्यूब के कुछ वीडियो के जरिए शुरु हुआ जिनके लिंक इस फिल्म के निर्देशक अविनाश दास ने भेजे थे. इन वीडियो में महिलाओं द्वारा गाये द्विअर्थी गाने थे