मलयालम फिल्मों के नामचीन फिल्म निर्देशक दीपन नहीं रहे
कोच्चि : मलयालम फिल्मों के नामचीन निर्देशक दीपन का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दीपन (45) पिछले कुछ समय से लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके कारण आज सुबह एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि […]
कोच्चि : मलयालम फिल्मों के नामचीन निर्देशक दीपन का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दीपन (45) पिछले कुछ समय से लीवर की बीमारी से ग्रस्त थे, जिसके कारण आज सुबह एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ समय से दीपन की लीवर की बीमारी का इलाज किया जा रहा था.
उन्हें 26 फरवरी को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि निमोनिया के संक्रमण के बाद उनकी हालत खराब हो गयी थी. उल्लेखनीय है कि जयराम अभिनीत उनकी नयी फिल्म ‘सत्या’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अंतिम चरण में हैं.
दीपन को उनकी फिल्मों, पुदिया मुगम, हीरो, सिम, डी कंपनी और डाल्फिन्स के लिये जाना जाता है. दीपन के दोस्तों ने बताया कि उनके पार्थिव शव को तिरवनंतपुरम ले जाया जाएगा, जहां कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.